---विज्ञापन---

खेल

PAK A vs SL A: पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर कटाया फाइनल का टिकट, 5 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला

Pakistan A vs Sri Lanka A: पाकिस्तान A बनाम श्रीलंका A के बीच राइजिंग एशिया कप 2025 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया. आखिरी ओवर में मुकाबले का नतीजा आया और बाजी पाकिस्तान ने मार ली. आइए मैच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 21, 2025 23:52

Pakistan A vs Sri Lanka A: राइजिंग एशिया कप 2025 में दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को पाकिस्तान A बनाम श्रीलंका A के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मुकाबला अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 23 नवंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान की ओर से सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए थे. इसके अलावा साद मसूद और सुफियान मुकीम ने भी शानदार गेंदबाजी की.

पाकिस्तान ने बनाए थे 153 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 153/9 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए, जबकि माज सदाकत ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए. इसके अलावा यासिर खान ने 7 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद फैक ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज गाजी गोरी ने नाबाद 36 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि साद मसूद ने 25 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. अंत में अहमद दनियाल ने 8 गेंदों में 22 रन बनाए और पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंBAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट प्रमोद मधुशन ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. इसके अलावा ट्रैवीन मैथ्यू ने 3 विकेट लिए.

---विज्ञापन---

श्रीलंका को मिली हार

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की. सलामी बल्लेबाज लसिथ क्रोस्पुल्ले ने 7 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि विशेन हलम्बेज ने 27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निशान मदुश्का ने 6 और नुवानीडू फर्नांडो ने 5 रन बनाए. मिलन प्रियनाथ रथनायके ने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में 40 रन बनाकर चलते बने. अंत में पाकिस्तान ने 5 रनों से जीत हासिल कर ली और श्रीलंका 20 ओवर में 148/9 विकेट ही बना सकी.

ये भी पढ़ेंBAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी

First published on: Nov 21, 2025 11:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.