मोहम्मद हारिस ने अर्धशतक ठोक दिया है। वह, 34 गेंदों में 55 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए।
PAK vs OMA Asia Cup 2025 LIVE Score In Hindi: एशिया कप 2025 में 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का ये चौथा मुकाबला है। पाकिस्तान और ओमान एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी। दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहेंगी। पाकिस्तान इस मुकाबले को अपने नाम कर भारत के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी, जबकि ओमान भी अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करन अपना आगाज बेहतर तरीके से करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
पाकिस्तानी टीम को आज कप्तान सलमान अली आगा और फखर जमां से उम्मीदें रहने वाली हैं। वहीं ओमान को कप्तान जतिंदर सिंह और मोहम्मद नदीम पर भरोसा रहेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कुलदीप और वरूण के चक्रव्यूह के लिए पाकिस्तान ने किया ऐलान, कोच की ‘खुली’ चेतावनी
पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन है। मोहम्मद हारिस 30 गेंदों में 43 और साहिबजादा फरहान 17 गेंदों में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 27 रन लगे हैं। मोहम्मद हैरिस 14 और फरहान 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है। सैम अयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। पहले ही ओवर में ओमान के हाथ सफलता लग गई है।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हैरिस, फखर जमां, सलमान आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीन अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी ओमान की टीम पहले बॉलिंग करती हुई नजर आएगी।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा की फिटनेस पर सवाल है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं या नहीं।
माना जा रहा है कि दुबई की सतह अबू धाबी की तुलना में ज्यादा स्पिन देती है। दोनो ही टीमें स्पिन डिपार्टमेंट पर ज्यादा भरोसा जता सकती हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की पिच रिपोर्ट पढ़िए..
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने अपने आखिरी 11 टी-20 मैच में 20 विकेट झटके हैं। नवाज, इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूर्ण सदस्य देशों के गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ये क्या बोल रहे हैं मैथ्यू हेडन। पढ़िए..
‘बिना कपड़ों के घूमूंगा अगर…’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जो रूट को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान की बात करें तो टीम ने खेले गए आखिरी 5 मैच में 4 जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात ओमान की करें तो ओमान ने अपने सभी आखिरी 5 मुकाबले गंवाए हैं। टीम को एक भी जीत नहीं मिल पाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज को अपने नाम किया था।