---विज्ञापन---

खेल

PAK vs NZ: तीसरा टी-20 मैच हारने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज सीरीज से बाहर

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें शुक्रवार को चौथे टी-20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 22, 2025 08:13
Pakistan vs New Zealand

Matt Henry Ruled Out Of T20I Series: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच गंवा दिया। दोनों टीमें अब माउंट माउंगानुई में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भिड़ेंगी। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज मैट हैनरी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हेनरी को हाल ही में पाकिस्तान में खेले गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के दौरान दाहिने कंधे में चोट लग गई थी और वह दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी नहीं खेल सके थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि हेनरी अपने दाहिने घुटने की समस्या से भी जूझ रहे हैं। कैंटरबरी के तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को हेनरी की जगह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में रखा गया है।

---विज्ञापन---

टीम में शामिल हुए विल ओ’रुरके 

इसके अलावा टी-20 सीरीज के लिए पहले तीन मैचों के लिए टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज विल ओ’रुरके को काइल जैमीसन की जगह आखिरी दो मैचों के लिए टी-20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि कीवी टीम इस समय टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है।

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: बारिश डालेगी खलल, तो कैसे निकलेगा मैच का नतीजा? जानिए पूरा समीकरण

सीरीज में पाकिस्तान की जोरदार वापसी

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात ईडन पार्क में ब्लैक कैप्स को नौ विकेट से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की। मैच में पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 204 रन बनाए, जहां मार्क चैपमैन ने 94 रनों की जोरदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर ब्लैक कैप्स को 200 के पार पहुंचाया।

पाकिस्तान की टीम ने हसन नवाज की जोरदार सेंचुरी के दम पर यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 105 रन बना डाले, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 41 जबकि कप्तान सलमान आगा ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB या KKR कौन मारेगा ईडन गार्डन्स में बाजी? जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 22, 2025 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें