Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार (27 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें ही इस मैच को जीतकर अपने सम्मान की लड़ाई को जीतना चाहेंगी। आइये जानते हैं कि आज के इस मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी?
PAK vs BAN पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन वर्तमान में उमस भरे मौसम के कारण पिच धीमी रहने की संभावना है, जिससे सीम गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकता है, जबकि स्पिनरों को भी मध्य ओवरों में टर्न मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होगा, खासकर पारी की शुरुआत में।
Pakistan and Bangladesh will be keen on closing their #ChampionsTrophy campaign with a win 👊#PAKvBANhttps://t.co/p2KV8WLMls
— ICC (@ICC) February 26, 2025
---विज्ञापन---
PAK vs BAN मौसम रिपोर्ट
रावलपिंडी में मैच के दिन मौसम उमस भरा रहने की संभावना है, जिससे पिच पर नमी बनी रह सकती है। हालांकि बारिश की संभावना कम है इसलिए मैच के बिना किसी बाधा के पूरा होने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को गर्म और उमस भरे मौसम में अपनी फिटनेस और हाइड्रेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।
Which team ends their #ChampionsTrophy campaign with a win in Rawalpindi? 🤔
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/vo3KRXPcFB
— ICC (@ICC) February 27, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों देशों की टीम
बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतों (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार।
पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ।