PAK Vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया। 7-7 ओवर के इस मैच में पाकिस्तान को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने दो बड़े कारनामे कर दिए हैं। हालांकि वो इस मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने 2 गेंदों में 3 रन बनाए। उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया।
बने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में मैदान पर उतरते ही बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 124वां मैच था। उन्होंने शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया है। शोएब मलिक मलिक ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं। उन्होंने 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले चौथे नंबर शादाब खान हैं। उन्होंने 104 मैच खेले हैं। मोहम्मद रिजवान पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 103 मैच खेले हैं।
Although Pakistan lost the opening T20 against Australia, Babar Azam managed to set two records for his nation during the rain-affected match.#DialoguePakistan #PakistanCricketTeam #BabarAzam #PAKvsAUS #Records #T20Cricket https://t.co/mXXox6Kisd
---विज्ञापन---— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) November 14, 2024
बने टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शोएब मलिक और फखर जमान को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर आजम ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट की कैच पकड़ी थी। बाबर अब तक 52 कैच टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं।
Babar Azam No-1 in ODI Rankings.pic.twitter.com/2WSviIPXKf
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) November 13, 2024
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम | 124 पारियों में 52 कैच |
फखर जमान | 92 पारियों में 50 कैच |
शोएब मलिक | 111 पारियों में 50 कैच |
उमर अकमल | 64 पारियां 39 कैच |
शादाब खान | 104 पारियां 36 कैच |