DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 6 आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेला गया। इस मैच में आउटर दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया और पुरानी दिल्ली को 82 रनों से हरा दिया। आउटर दिल्ली की ओर से सुयश शर्मा और शौर्य मलिक ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। हालांकि आउटर दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन टीम ने गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली।
आउटर दिल्ली ने पहले की थी बल्लेबाजी
आउटर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148/10 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 16 रनों का योगदान दिया, जबकि सनत सांगवान ने 26 रन बनाए। इसके अलावा वरुण यादव ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव सिंह ने भी 19 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। आउटर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही वजह रही कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
पुरानी दिल्ली 6 को मिली हार
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली के बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सके। पुरानी दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे समर्थ सेठ ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए, जबकि आरुष मल्होत्रा ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए। वहीं कप्तान वंश बेदी ने 1 और प्रणव पंत ने 6 रन बनाए। इसके अलावा देव लाकड़ा ने भी 6 गेंदों में 5 रन बनाए।
उद्धव मोहन ने लिया 5 विकेट हॉल
उद्धव मोहन ने पुरानी दिल्ली की ओर से 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च किए। इसके अलावा रजनीश दादर ने भी 2 और प्रदीप पाराशर ने भी 2 विकेट झटके। वहीं आउटर दिल्ली की ओर से सुयश शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। इसके अलावा शौर्य मलिक ने 3 विकेट झटके।