Women’s Indian Open 2025 golf tournament: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. सभी फैंस क्रिकेट के रोमांच में डूबे हुए हैं. इस बीच स्पोर्ट्स के फैंस के लिए और गुड न्यूज आई है. अगले महीने भारत के गुरुग्राम में गोल्फ का जलवा दिखेगा, क्योंकि यहां 17वें हीरो विमेंस इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. यह यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 9 से 12 अक्टूबर तक चलेगी. खास बात ये है कि इस बार प्राइज मनी में भी अच्छा खास इजाफा देखने को मिला है.
17वें हीरो विमेंस इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट में भारत के अलावा पूरी दुनिया की खिलाड़ी नजर आएंगी. ये पूरा सीजन गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चलेगा. खास बात ये है कि इस बार 28 देशों की 114 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. 72 हल में यह प्रतियोगिता होगी.
25 फीसदी बढ़ा दी गई प्राइज मनी
इस बार प्राइज मनी 25 फीसदी बढ़ा दी गई है. अब कुल इनामी राशि 5 लाख डॉलर होगी, जबकि पहले यह 4 लाख डॉलर थी. इस बार विजेता खिलाड़ी को 75 हजार डॉलर मिलेंगे.
Count down to Hero Women's Indian Open 2025 #LET
9th to 12th Oct 2025 at DLFGCC,Gurugram-the Women's Golf Action. Watch the winner take away 75,000 USD! @wgaofindia @karanbindragolf @DikshaDagar @HeroMotoCorp @SportsArena1234@Teetimetalesra1 @Vandygolf67---विज्ञापन---— Champika N Sayal (@champika18) September 18, 2025
दीक्षा डागर करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व
भारतीय टीम का नेतृत्व दीक्षा डागर करेंगी , जो भारत की शीर्ष महिला गोल्फ खिलाड़ियों में से एक हैं और इस वक्त वो बढ़िया फॉर्म में भी चल रही हैं.
8 साल का सूखा होगा खत्म?
9 से 12 अक्टूबर तक प्रसिद्ध डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित होने वाला यह आयोजन दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा महिला गोल्फ टूर्नामेंट है. इतना ही नहीं ये लेडीज यूरोपियन टूर कैलेंडर का एक प्रमुख कार्यक्रम भी है. भारत ने पिछले 8 साल से चला रहा खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगा. साल 2016 में अदिति अशोक के खिताब जीतने के बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है.
खिलाड़ियों को मिली ये सलाह
भारतीय महिला गोल्फ संघ (WGAI) की अध्यक्ष कविता सिंह को उम्मीद है कि इस बार घरेलू विजेता मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे सीजन में भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर अनुशासन और मानसिक मजबूती दिखानी होगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को हर संभव समर्थन दिया जा रहा है, लेकिन खिताब जीतने के लिए उन्हें मेहनत करनी होगी. अच्छा खान-पान और नियमित एक्सरसाइज करनी होगी. उन्होंने इस बात पर चिंता भी जताई कि खिलाड़ियों में जीत की भूख कम नजर आती है.
ये भी पढ़ें: PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, मैच में शिवम पतारे का दिखा जलवा