---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिडनी में जडेजा-सुंदर के भरोसे टीम इंडिया, जीत के लिए छूना होगा यह जादुई आंकड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट रोमांचक हो चला है। सिडनी में जीत के लिए टीम इंडिया को तीसरे दिन जादुई आंकड़ा छूना होगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 4, 2025 17:26
Share :
IND vs AUS

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 141 रन लगा दिए हैं। ऋषभ पंत ने टेस्ट के दूसरे दिन अपनी आतिशी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी। 33 गेंदों पर पंत ने 61 रन की धांसू पारी खेली। भारतीय विकेटकीपर के बल्ले से निकली इस इनिंग के बूते ही टीम इंडिया की पांचवें टेस्ट में लड़ाई जारी है। टेस्ट के तीसरे दिन अब भारतीय टीम की लाज सर जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में होगी। सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए टीम के बल्लेबाजों को सिडनी में जादुई आंकड़ा छूना होगा।

सिडनी में छूना होगा जादुई आंकड़ा

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कुल बढ़त 145 रन की हो चुकी है। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने का प्रयास करेंगे। जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के ऊपर टीम की नैया को पार लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारतीय टीम को अगर सिडनी में अपनी लाज बचानी है, तो 200 रन के आंकड़े को हर हाल में पार करना होगा। सिडनी के मैदान पर पिछले 25 साल में सिर्फ एक बार ही चौथी पारी में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज हो सका है।

---विज्ञापन---

यह कारनामा कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2006 में करके दिखाया था। यानी पिछले 19 साल में कोई भी टीम इस ग्राउंड पर चौथी इनिंग में 200 से ज्यादा रन के टारगेट को हासिल नहीं कर सकी है। टीम इंडिया इस जादुई आंकड़े से अभी 55 रन दूर है और तीसरे दिन टीम की पहली कोशिश इस आंकड़े को ही पार करने की होगी।

पंत ने खेली धांसू पारी

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम एक समय पर 78 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। ऐसे में ऋषभ पंत टीम के लिए मसीहा बनकर सामने आए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 गेंदों की अपनी पारी में मैच की तस्वीर को ही पूरी तरह से पलटकर रख दिया। 33 गेंदों पर पंत ने 184 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 61 रन की दमदार पारी खेली। पंत टेस्ट को टी-20 की तरह खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। पंत ने स्टार्क को लगातार दो गेंदों पर 2 सिक्स लगाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 04, 2025 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें