Neeraj Chopra: पेरिस डायमंड लीग से नीरज चोपड़ा बाहर हो गए हैं। पैर की एडिक्टर निगल की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है। नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने फिनलैंड के टुर्कु में पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने यहां पर 85.97 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने कहा कि वो पिछले कुछ समय से अपनी बॉडी को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। वो अब खुद को किसी खतरे में नहीं डालते हैं। पहले वो ऐसा करते थे।
इसको लेकर नीरज चोपड़ा ने कहा, उनका ध्यान इस समय ट्रेनिंग और अपने ब्लॉकिंग पैर को मजबूत करने पर है। उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं थ्रो करता हूं तो मुझे अपनी ब्लॉकिंग पैर को मजबूत करने पर जरूरत होती है। उस समय मेरी कमर में खिंचाव होता है। हम इस समय इस पर काम कर रहे हैं कि कमर पर पड़ने वाले दबाव को कुछ कम किया जा सके। इसको लेकर पेरिस खेलों के बाद डॉक्टरों से सलाह ली जाएगी।’
हेल्थ है सबसे पहले
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्लान ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का था। मैं ऐसा कर भी सकता था लेकिन मुझे लगा कि मेरे लिए मेरी सेहत सबसे पहले है। मैंने थोड़ा रुकना सीख लिया है। अगर मुझे ट्रेनिंग के समय असहज महसूस होता है तो वो मैं रुक जाता हूं।’
बता दें कि उन्हें एडिक्टर निगल की परेशानी है। ये जांघ को कूल्हे से जोड़ने वाली मांसपेशियां हैं। ये मांसपेशी भाला फेंकने वाले खिलाड़ी के लिए बहुत अहम होती है।
ये भी पढ़ें – रोहित-विराट की जोड़ी का क्या होगा अगला प्लान, जय शाह ने कर दिया ऐलान!
ये भी पढ़ें – RCB ने चुना टीम का नया मेंटर और बल्लेबाजी कोच, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें – क्या अगले T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 24 टीमें? ICC ने कर दिया साफ