Justin Greaves World Record: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का विशाल टारगेट रखा था, जिसके जवाब में विंडीज टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए 457 रनों तक पहुंच गई और मैच ड्रॉ कर लिया है.
वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया और कीवी टीम के होश उड़ा दिए. ग्रीव्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
जस्टिन ग्रीव्स ने ठोका दोहरा शतक
531 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 72 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल स्थिति में लग रही थी. ऐसे में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे जस्टिन ग्रीव्स ने मोर्चा संभाला और दोहरा शतक जड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को हार से बचा लिया. उन्होंने दूसरी पारी में 388 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके जड़े.
इसी के साथ ग्रेव्स अब वेस्टइंडीज के लिए नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस कारनामे से कार्ल हूपर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 6 पर नाबाद 178 रन बनाए थे. हालांकि, नंबर 6 पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी बेन स्टोक्स के नाम है. स्टोक्स ने 2016 में केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 258 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.
ग्रीव्स ने टेस्ट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में 202 रन की पारी खेलकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. वह टेस्ट इतिहास में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए चौथी पारी में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज इस पोजीशन में चौथी पारी में 200 का आंकड़ा नहीं छू सका था.
नंबर 6 या नीचे बैटिंग करते हुए चौथी पारी में डबल सेंचुरी
202* – जस्टिन ग्रीव्स vs न्यूजीलैंड (क्राइस्टचर्च)
155 – बेन स्टोक्स vs ऑस्ट्रेलिया (लॉर्ड्स)
149 – एडम गिलक्रिस्ट vs पाकिस्तान (होबार्ट)
ये भी पढ़ें- IND vs SA: 2 साल बाद टीम इंडिया की खुली किस्मत, लगातार 20 हार के बाद भारत ने जीता टॉस
चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज
इसके साथ ही जस्टिन ग्रीव्स 21वीं सदी में न्यूजीलैंड में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वहीं, वह चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के लिए अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज जॉर्ज हेडली, गॉर्डन ग्रीनिज और काइल मेयर्स ने ही ये कारनामा किया था.
चौथी पारी में वेस्टइंडीज के लिए डबल सेंचुरी
223 – जॉर्ज हेडली vs इंग्लैंड, 1930
214* – गॉर्डन ग्रीनिज vs इंग्लैंड, 1984
210* – काइल मेयर्स vs बांग्लादेश, 2021
201* – जस्टिन ग्रीव्स vs न्यूजीलैंड, 2025*










