Wimbledon 2025, Novak Djokovich: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकेविच एक बार फिर चर्चा में हैं. 7 जुलाई 2025 को उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले मार्टिना नवरातिलोवा और रोजर फेडरर इस मुकाम पर पहुंचे थे. 5 जुलाई को उन्होंने हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ तीसरे राउंड के मुकाबले में सीधी जीत हासिल की है.
अगली भिड़ंत किससे होगी?
नोवोका जोकोविच ने विबंलडन के तीसरे दौर में मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ कमाल का खेल दइखाया और मुकाबले को 6-3, 6-0 और 6-4 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही वो अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अब उनकी भिड़ंत 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगी.
Celebrating with the ones who matter the most ♥️
We’ve got another Djokovic celebration to add to the list – and his daughter Tara gave Centre Court a fantastic demonstration 😁#Wimbledon pic.twitter.com/YMN0uYumF5
---विज्ञापन---— Wimbledon (@Wimbledon) July 5, 2025
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा किसने जीत हासिल की?
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में जोकोविच ने जीत का शतक लगाया है. उनसे पहले 9 बार की विंबलडन सिंगल्स चैंपियन नवरातिलोवा ने 120 मैच, जबकि 8 बार खिताब जीतने वाले फेडरर ने 105 सिंगल्स मुकाबले जीते थे. अब इस लिस्ट में 100 मैचों के साथ जोकोविच का नाम शामिल हुआ है.
जीत के बाद बेटी ने किया डांस, सबने बजाई तालियां
मिओमिर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद नोवाक जोकोविच ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं.’ जब जोकोविच यह सब बोल रहे थे तभी उनकी बेटी ने डांस किया, जिसे देख वो अपनी हंसी नहीं रोक सके और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया.
जोकोविच का करियर बढ़िया रहा है. इस दिग्गज ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात ऑल इंग्लैंड क्लब में जीते हैं. खास बात ये है कि पिछले 8 सालों से जोकोविच का विबंलडन में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा है. इतने सालों में वो सिर्फ कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ ही मुकाबला हारे हैं. वो इस बार अपने करियर का 20वां विंबलडन टूर्नामेंट खेल रहे हैं.
इतिहास रचने का बढ़िया मौका
38 साल के जोकोविच का इस बार इतिहास रच सकते हैं. वो करियर में रिकॉर्ड 428 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर काबिज रहे. उनके पास इस बार अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने का मौका है. अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो फेडरर के रिकॉर्ड खिताबों की बराबरी कर लेंगे. अगर 38 साल के जोकोविच ये ट्रॉफी उठा लेते हैं, तो वो ओपन एरा में पुरुषों का सबसे बड़ा सिंगल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे.
फेडरर-जोकोविच ऐसा करने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ी
जोकोविच ने पिछले महीने रोलैंड गैरो के क्ले-कोर्ट में अपनी 100वीं मैच जीत हासिल की थी. बेलग्रेड के रहने वाले जोकोविच और फेडरर ही ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग स्लैम में 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. रोलैंड गैरो में यानिक सिनर से सेमी-फाइनल में हारने से पहले जोकोविच ने 101वां मैच जीता था. वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में 100 जीत से सिर्फ एक जीत दूर हैं, ऑस्ट्रेलियन ओपनर में उनके पास रिकॉर्ड 10 ट्रॉफी हैं. वहीं यूएस ओपन में जोकोविच ने 90 मैच के साथ 4 खिताब जीते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट पर छाया बारिश का साया, जानें आखिरी दिन कितने ओवर का होगा मैच?
IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत तो भूल जाओ इंग्लैंड! लाज बचाने का करो प्रयास, पूर्व कप्तान ने दी सलाह