---विज्ञापन---

NZ vs AUS: एक ही पारी में डाली इतनी वाइड बॉल, न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

New Zealand Unwanted Wide Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी टीम ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह अनचाहा रिकॉर्ड वाइड गेंद डालकर बनाया है। यहां देखें क्या है न्यूजीलैंड का अनचाहा रिकॉर्ड।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 1, 2024 10:44
Share :
New zealand vs Australia ist Test Kiwi Teams unwanted Record 20 wide ball in a test inning
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया।

New Zealand Unwanted Wide Record: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है, जो कोई भी टीम कभी नहीं करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने कंगारू टीम को वाइड बॉल का तोहफा दिया है। इससे कंगारू टीम को विरोधी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली है। कीवी टीम ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘धोनी को धोनी बनने में 15 साल लग गए’, ध्रुव जुरेल को MSD कहने वाले गावस्कर के बयान पर बोले गांगुली

न्यूजीलैंड का अनचाहा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह मुकाबला 29 फरवरी से शुरू हुआ है, जो कि 4 मार्च तक चलने वाला है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाया है। कंगारू टीम की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने शानदार 174 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के भी निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आग उगल ही रहे थे, दूसरी ओर कीवी गेंदबाजों ने भी वाइड गेंदें डालकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में इजाफा किया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 वाइड गेंदें डाली है।

ये भी पढ़ें:- BCCI Contract: ईशान-अय्यर का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल, फिर हार्दिक को क्यों नहीं मिली सजा? हो गया बड़ा खुलासा

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक वाइड गेंदें

न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच की एक पारी में 20 वाइड गेंदें डालकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूजीलैंड एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक वाइड गेंदें डालने वाली तीसरी टीम बन गई है। टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक वाइड गेंदें वेस्टइंडीज की टीम ने डाली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून 2008 से खेले जा रहे टेस्ट मैच में 21 वाइड गेंदें डाली थी। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने 8 नो बॉल भी डाली थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने कुल 36 रन एक्स्ट्रा दिए थे। इसके अलावा इंग्लैंड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 21 वाइड दे चुकी है। उन्होंने 1 नवंबर 2019 से खेले जा रहे टेस्ट मैच में 21 वाइड गेंदें डाली थी। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने कुल 54 एक्स्ट्रा रन दिए थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 : ऋषभ पंत से लेकर ईशान किशन तक, पांच बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में दर्ज है ‘महारिकॉर्ड,’

तीसरे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड

अब न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान कीवी टीम ने 3 नो बॉल भी डाली है। जबकि कुल मिलाकर उन्होंने 41 एक्स्ट्रा रन दिए हैं।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Mar 01, 2024 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें