New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर ली. बारिश की वजह से मुकाबला 34 ओवर का खेला गया था. न्यूजीलैंड ने मिचेल सेंटनर की तूफानी पारी के दम पर दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया और अपने नाम कर लिया. आइए रोमांचक मुकाबले पर एक नजर डालते हैं. न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने 7 ओवर में 42 रन खर्च कर 4 विकेट लिए, जबकि काइल जैमीसन को 3 सफलता मिली.
वेस्टइंडीज ने पहले की थी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 34 ओवर में 247 रन बनाए थे. टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि वेस्टइंडीज को पहला झटका जॉन कैंपबेल के रूप में लगा. उन्होंने 17 गेंदों में 4 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एकीम ऑगस्टे ने 31 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं, कीसी कार्टी ने 12 गेंदों में 7 रन बनाए थे. नंबर 4 पर शाई होप ने 69 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 13 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए. वेस्टइंडीज ने 34 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247/9 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
न्यूजीलैंड ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवर में 248/5 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 84 गेंदों में शानदार 90 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके अपने नाम किए. वहीं रचिन रवींद्र ने भी 46 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा टॉम लैथम ने 29 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. हालांकि न्यूजीलैंड की जीत संभव नहीं हो पाती अगर मिचेल सेंटनर अंत में 15 गेंदों में 34 रनों की पारी नहीं खेलते.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल










