Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने हाल में ही शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए तस्मानिया के खिलाफ मैच खेला था। टीम में उन्हें लेग स्पिनर तनवीर सांघा की जगह शामिल किया गया था। इसके बाद एडम जम्पा को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा रहा। इसके बाद अब न्यू साउथ वेल्स ने एडम जम्पा से माफी मांग ली है। उनके चयन की आलोचना पूर्व खिलाड़ियों स्टुअर्ट क्लार्क और एड कोवान ने भी थी, जो एनएसडब्ल्यू बोर्ड का हिस्सा हैं।
दिग्गजों ने की थी आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने फरवरी 2023 के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें तस्मानिया के खिलाफ़ मैच में शामिल किया गया था। इसके बाद पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने इस फैसले की आलोचना की थी। वहीं, क्लार्क और कोवान ने ऑन एयर अपनी नाराज़गी व्यक्त की। माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए एडम जम्पा ने यह कदम उठाया था।
Adam Zampa’s week of Sheffield Shield controversy has ended with a big selection call.
---विज्ञापन---DETAILS 👉 https://t.co/A3BlqMKzSV pic.twitter.com/ePHTalbcsw
— The Advertiser Sport (@TheTiserSport) December 3, 2024
ब्रैड हैडिन ने भी उठाए थे सवाल
विलो क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए ब्रैड हैडिन ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “मैं एडम जम्पा का प्रशंसक हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह शील्ड गेम खेलना चाहिए। वह ट्रेनिंग के लिए नहीं आते हैं। वह NSW प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं। मुझे लगता है कि यह टीम में हमारे युवा खिलाड़ियों को एक बहुत बुरा संदेश देता है।”
The Adam Zampa selection saga takes another twist! 🌀 Cricket NSW has apologized to Zampa over the phone for publicly claiming his Sheffield Shield selection against Tasmania was influenced by a Cricket Australia directive. (via Sydney Morning Herald) Is the chapter truly closed?…
— lightningspeed (@lightningspeedk) December 3, 2024
एडम जम्पा ने वापस लिया नाम
दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना के बाद न्यू साउथ वेल्स ने एडम जम्पा से माफी मांग ली है। वहीं, लेग स्पिनर ने अगले शेफील्ड शील्ड मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि उन्होंने 106 वनडे मैचों में 28।3 की औसत से 180 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 95 मैचों में 117 विकेट लिए हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।