T20 World Cup 2024 Netherlands squad: टी20 विश्व कप 2024 की 2 जून से शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के पहले दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार मेगा इवेंट में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। विश्व कप के लिए पाकिस्तान को छोड़कर 19 टीमों ने अपना स्क्वॉड घोषित भी कर दिया है। विश्व कप के लिए 13 मई को नीदरलैंड टीम को ऐलान हुआ था। इस स्क्वॉड में शामिल फ्रेड क्लासेन और डैनियल डोरम को चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल काइल क्लेन और साकिब जुल्फिकार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। काइल के भाई रयान क्लेन को पहले रिजर्व के रूप में नॉमिनेट किया गया है।
काइल ने खेले 3 टी20I
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल ने अब तक केवल 3 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल फरवरी में डेब्यू किया था। दूसरी ओर साकिब लगभग 5 साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार अगस्त 2019 में इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि वह लगातार वनडे क्रिकेट खेल रहे थे। वनडे विश्व कप 2023 में भी वह नीदरलैंड टीम का हिस्सा थे। नीदरलैंड टीम इन दिनों अपने घरेलू मैदान पर स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेल रही है।
Netherlands shuffle their squad due to injuries ahead of the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 🗒
More 👇https://t.co/cjBrwjqikd
---विज्ञापन---— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 22, 2024
टी20 विश्व कप 2024 के लिए नीदरलैंड टीम: आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओडोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, स्कॉट एडवर्ड्स, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी।
ग्रुप D में नीदरलैंड टीम
ग्रुप A- कनाडा, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए।
ग्रुप B- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान, स्कॉटलैंड।
ग्रुप C- अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, वेस्टइंडीज।
ग्रुप D- बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका।
ये भी पढ़ें: RR Vs RCB: OUT or NOT OUT? दिनेश कार्तिक के नॉट आउट पर उठे सवाल, एक्सपर्ट भी अंपायर के फैसले से खफा
ये भी पढ़ें: RR vs RCB: विराट कोहली का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया बड़ा कीर्तिमान