---विज्ञापन---

खेल

QAT vs NEP: नेपाल ने एशिया कप से बाहर होने का गुस्सा दिखाया, रोहित के तूफान ने गदर मचाया

Qatar vs Nepal: नेपाल की टीम ने चार देशों की टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में कतर को आठ विकेट से पटकते हुए शानदार आगाज किया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 9, 2025 14:52
Qatar vs Nepal

Qatar vs Nepal: नेपाल की टीम ने हांगकांग में खेली जा रही चार देशों की टी-20 सीरीज का जोरदार आगाज करते हुए पहले ही मैच में कतर को आठ विकेट से रौंद दिया। टीम ने इस धांसू जीत के साथ कहीं ना कहीं इस साल होने वाले एशिया कप से बाहर होने का गुस्सा दिखाया है, जिसमें वो क्वालीफाई करने से चूक गई थी। टीम की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज कुशाल भर्तेल और कप्तान रोहित पॉडेल रहे, जिन्होंने 38 और 37 रनों की पारी खेली। टीम को इस जीत से दो पॉइंट्स मिले हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

इकरामुल्लाह खान ने खेली कप्तानी पारी

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कतर की टीम बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सकी और यही वजह है कि वो निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान इकरामुल्लाह खान 54 गेंदों पर 54 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शाहजेब जमील ने 21 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम के रन रेट को बढ़ाया। आखिर में मुजीब-उर-रहमान ने 19 गेंदों पर नाबाद 20 और मोहम्मद इरशाद ने 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 4 टीमों ने ठोका प्लेऑफ का दावा, 5 टीमों का हुआ बुरा हाल

भर्तेल-आरिफ ने नेपाल को दिलाई मजबूत शुरुआत

कतर से मिले 152 रनों के टारगेट के जवाब में नेपाल की टीम को कुशाल भर्तेल और आरिफ शेख की जोड़ी ने धांसू शुरुआत दिलाई, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। भुर्तेल ने 19 गेंदों पर 38 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। आखिर में कप्तान रोहित ने बाशिर अहमद के साथ मिलकर जीत को एकतरफा अंदाज में 18 गेंद रहते जीत दिलाई। कतर की ओर से मुजीब-उर-रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 12 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने भुर्तेल के अलावा आरिश शेख का विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: ‘फैंस IPL छोड़कर PSL देखने लगेंगे’, पाक तेज गेंदबाज हसन अली का चौंकाने वाला बयान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 09, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें