---विज्ञापन---

खेल

132 दिनों बाद WWE सुपरस्टार हारा चैंपियनशिप, Naomi ने 8 साल बाद जीता बड़ा टाइटल, SummerSlam में मचेगा बवाल!

Evolution 2025 के मेन इवेंट का अंत हैरान करने वाला रहा। Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन देखने को मिला और नेओमी ने चैंपियनशिप जीती। इसी के साथ एक सुपरस्टार की 132 दिनों की बादशाहत खत्म हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 14, 2025 13:11
WWE, Naomi
नेओमी जीत गईं चैंपियनशिप (Image via WWE.com)

Naomi Wins Championship: WWE Evolution 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में कई सारे धमाकेदार मैच हुए। हालांकि, मेन इवेंट में हुआ मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन देखने को मिला और नेओमी आखिर सालों बाद चैंपियन बन गईं। फैंस यह देखकर एकदम हैरान रह गए।

नेओमी ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट किया कैश-इन

Evolution 2025 के मेन इवेंट में रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से शानदार साबित हुआ और काफी लंबा भी चला। अंत में स्काई और रिप्ली, दोनों ही थक गई थीं। अचानक नेओमी ने अपने Money in the Bank ब्रीफकेस के साथ एंट्री की और इयो स्काई पर इससे हमला कर दिया। उन्होंने रिया रिप्ली को रिंग पोस्ट में धकेला और Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। इसके बाद उन्होंने स्काई पर अपना फिनिशर स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। नेओमी ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इयो की 132 दिनों की बादशाहत का अंत हो गया।

---विज्ञापन---

नेओमी ने 8 साल के इंतजार के बाद WWE में जीती टॉप चैंपियनशिप

नेओमी ने WWE में काफी सालों तक काम किया है। 2009 में उन्होंने कंपनी के साथ डील साइन की थी और कुछ सालों बाद वो विमेंस डिवीजन में अपना नाम बनाने में सफल रहीं। नेओमी ने आखिरी बार WWE में टॉप विमेंस चैंपियनशिप 8 साल पहले होल्ड की थी। WrestleMania 33 में नेओमी ने अंतिम बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था और वो SummerSlam में इसे गंवा बैठी थीं। इसके बाद उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जरूर जीती लेकिन वर्ल्ड टाइटल से दूर थीं। अब जाकर वो दोबारा अपना बवाल मचा पाएंगी।

नेओमी का SummerSlam 2025 में किससे हो सकता है मैच?

नेओमी ने इयो स्काई और रिया रिप्ली के मैच में दखल देकर इसे खराब कर दिया। अब यह दोनों ही रेसलर्स को उनसे बदला लेना होगा। इसी वजह से WWE उनके बीच Raw में स्टोरी आगे बढ़ा सकता है। नेओमी को आने वाले Raw के शो में स्काई और रिप्ली से विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज मिल सकता है। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में उनका ट्रिपल थ्रेट बुक करना सही विकल्प होगा।


ये भी पढ़ें:- WWE Evolution 2025 रिजल्ट्स: Naomi का 8 साल का सूखा खत्म, Becky Lynch ने जीता चैंपियनशिप मैच, फेमस स्टार को मिला धोखा

First published on: Jul 14, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें