Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीते दिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप-ए से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड शामिल है। बांग्लादेश की ये इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी। कीवी टीम से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का बड़ा बयान सामने आया है। मैच के बाद शांतो ने हार का कारण बताया है।
हार के बाद क्या बोले शांतो?
बांग्लादेश को अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। वहीं, हार के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि “हमने आज अच्छी शुरुआत की। बीच के ओवरों में हमने काफी विकेट गंवाये। हमने ठीक से बल्लेबाजी नहीं की। बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। हमें दो बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी। नाहिद शानदार हैं। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं खुश हूं।”
BIG WICKET! ☝
Skipper Najmul Hossain Shanto’s valiant knock of 77 comes to an end! #ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #BANvNZ | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1
---विज्ञापन---📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/UAH2w1MXEm
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 24, 2025
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच आकिब जावेद की कर दी छुट्टी!
आगे उन्होंने कहा कि “पिछले दो साल में गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान बनाम मैच एक महत्वपूर्ण मैच है। ऊंचे स्थान पर समाप्त करना अच्छा होगा। हमें बल्लेबाजी और फील्डिंग के रूप में सुधार करने की जरूरत है।”
“Contributions over the years.”
Najmul Hossain Shanto justifies Mushfiqur Rahim selection.#ChampionsTrophy pic.twitter.com/zbyzZYnHeC
— Cricketangon (@cricketangon) February 24, 2025
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच
बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए थे। इसके अलावा जाकिर अली ने 45 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने टारगेट को 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान रचिन ने 12 चौके और एक छक्का लगाया था। इसके अलावा टॉम लैथम ने 55 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बदल गई पॉइंट्स टेबल, 2 टीमें बाहर हुई बाहर