Suryakumar Yadav: देश में रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होने वाला है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. टीम में कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. भारत के 4 स्टार खिलाड़ियों को भी मुंबई टीम में मौका मिला है.
5 स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
मुंबई क्रिकेट टीम में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान को मौका मिला है. ये खिलाड़ी मुंबई की ओर से आगामी सैयद मुश्ताक अली में कमाल दिखाएंगे. वहीं टीम की कमान शार्दुल ठाकुर को दी गई है, जो रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई की कमान संभालते हुए नजर आए थे. मुंबई ने पिछला खिताब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में जीता था. मुंबई ने मध्यप्रदेश को पिछले सीजन फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. मुंबई आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 26 नवंबर को खेलेगी, जहां उसका सामना रेलवे से होगा.
खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव हाल ही में एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे. उन्होंने साल 2025 में भारत के लिए 15 पारियों में 15.33 की औसत के साथ 184 रन बनाए हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. फिलहाल सूर्या की नजरें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: PAK A vs SL A: पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर काटाया फाइनल का टिकट, 5 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई की टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर और हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: BAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी










