MI vs KKR: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने पहली जीत का स्वाद चख लिया है। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के 12वें मैच में एमआई ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से रौंदा। मुंबई की ओर से डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके और केकेआर की पूरी टीम को सिर्फ 116 रनों पर ढेर कर डाला। कोलकाता की ओर से छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। 117 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई ने चखा पहली जीत का स्वाद
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत दमदार रही। रयान रिकेल्टन ने मुंबई को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 46 रन जोड़े। रोहित एक बार फिर फ्लॉप रहे और 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, रिकेल्टन ने एक छोर से अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रिकेल्टन ने 41 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रिकेल्टन ने 4 चौके और पांच छक्के जमाए। वहीं, सूर्युकमार यादव ने 300 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 गेंदों पर 27 रन जड़े और टीम को जीत दिलाकर लौटे।

MIII vs KKKRR
Maiden fifty in #TATAIPL 🫡
Maiden fifty for #MI 💙Ryan Rickelton is putting on a show in front of the home crowd 👏👏
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKR pic.twitter.com/5dtWZj0HRB
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
अश्विनी ने बरपाया कहर
आईपीएल के मंच पर पहली बार उतरे अश्विनी कुमार के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को बिना खाता खोले पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। अगले ओवर में दीपक चाहर ने डिकॉक की पारी का भी अंत कर दिया। इसके बाद शुरू हुआ अश्विनी कुमार का कहर। आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर अश्विनी ने रहाणे को चलता कर दिया। वहीं, अंगकृष रघुवंशी को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दीपक ने वेंकटेश अय्यर को 3 रन के स्कोर पर आउट किया।
74 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर केकेआर की हालत पस्ता थी। अश्विनी ने एक ही ओवर में रिंकू सिंह और मनीष पांडे को चलता कर दिया। रिंकू 17 रन बनाकर आउट हुए, तो मनीष के खाते में आए 19 रन। अभी दो बड़े झटकों से केकेआर संभला भी नहीं था कि अश्विनी ने कोलकाता की आखिरी उम्मीद आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी। रमनदीप ने अंतिम ओवरों में 12 गेंदों पर 22 रन जड़े, लेकिन उनकी पारी का अंत सैंटनर ने कर दिया। देखते ही देखते केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई। अश्विनी आईपीएल के इतिहास में डेब्यू मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए।