---विज्ञापन---

खेल

CSK vs KKR: एमएस धोनी ने रच दिया इतिहास, बन गए आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

MS Dhoni: केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 11, 2025 19:39

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में 11 अप्रैल को सीएसके बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे हैं। बतौर कप्तान धोनी ने इस मैच में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में कप्तानी करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

एमएस धोनी ने रचा इतिहास

सीएसके के नियामित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी गई। अब वह आईपीएल इतिहास में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप मे कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। माही से पहले आज तक कोई भी अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी नहीं कर पाया था। लेकिन अब एमएस धोनी ने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई ने बनाए थे नियम

आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नियम बनाया था। दरअसल अगर कोई भी खिलाड़ी 4 साल या उससे अधिक समय से भारतीय टीम से दूर रहा है तो वह अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। धोनी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2019 में खेला। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में धोनी को भारत के लिए खेले हुए लगभग 5 साल हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में भाग ले रहे हैं।

इसके अलावा एमएस धोनी आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी फिलहाल 43 साल 278 दिन के हैं।

---विज्ञापन---

सीएसके की प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

 

First published on: Apr 11, 2025 07:24 PM

संबंधित खबरें