Cricketer Died Heart Attack: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिलारी ब्लॉक में एक क्रिकेट मैच के दौरान खुशी का पल उस वक्त मातम में बदल गया, जब गेंदबाज की आखिरी गेंद डालते ही पिच पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. गेंदबाज की मौत के बाद पूरे मैदान में हड़कंप मच गया. आस-पास मौजूद लोगों ने खिलाड़ी को सीपीआर देकर जिंदा रखने की कोशिश की और नजदीरी अस्पताल में भी लेकर गए थे लेकिन कुछ हो न सका और डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया.
मुरादाबाद और संभल के बीच खेला जा रहा था मैच
दरअसल ये मुकाबला यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कराया गया था. मुरादाबाद और संभल की टीमें आमने-सामने थी, इस मैच को जीतने के लिए संभल की टीम को आखिरी 4 गेंदों पर 14 रन बनाने थे और गेंद अहमर खान के हाथ में थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमर खान ने इस ओवर में महज 11 रन खर्च किए और मुरादाबाद को जीत दिला दी, लेकिन कुछ ही देर बाद से जीत मातम में बदल गई.
ये भी पढ़ें:-PAK vs SA: पाकिस्तान में फिर हुआ भारत का ‘गुनगान’, शान मसूद ऐसे बने टीम इंडिया के कप्तान!
अहमर खान ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद डाली तो उनकी सांसे तेज हो गई और वो नीचे बैठ गए. कुछ देर बैठने के बाद अहमर खान पिच पर लेट गए, ये देखकर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी घबरा गए और उन्होंने अहमर को संभालने की कोशिश की. वहां पिच पर ही अहमर को सीपीआर दी गई जिससे थोड़ी हलचल दिखी, इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने अहमर को मृत घोषित कर दिया.
मैच की आखिरी बॉल विनिंग थी. अहमद खान ने दौड़कर बॉल डाली और पिच पर लेट गये. टीम जीत गयी और अहमद खान जिंदगी का मैच हार गये. मैच की आखिरी बॉल पर उन्हें हार्टअटैक आया था
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 13, 2025
यह घटना #मुरादाबाद के बिलारी शुगरमिल क्रिकेट मैदान की है pic.twitter.com/tnw3zb8im7
इस दुख घटना के समय वहां मैदान पर स्थानीय सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान भी अतिथि के रूप में मौजूद थे. बता दें, अहमर खान मुरादाबाद के एकता विहार के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है. इस दखद घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. उनके परिवार में उनकी पत्नि. 2 बच्चे, एक भार और एक बहन शामिल है.