India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। अब चौथे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। तीसरे मैच में टीम इंडिया को लॉर्ड्स में बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा था, मैच के बेहद करीब जाकर जिस तरह से मोहम्मद सिराज का विकेट गिरा था उसको भारतीय फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे। वहीं लॉर्ड्स में मिली हार को मोहम्मद सिराज भी भुला नहीं पा रहे हैं, अब एक बार फिर से सिराज का इसको लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
लॉर्ड्स की हार पर सिराज का रिएक्शन
चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि “जिस तरह से मैच और जड्डू भाई बल्लेबाजी कर रहे थे वो देखकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं आउट हो सकता हूं। बल्लेबाजी करते समय मुझे इतना आत्मविश्वास था कि मैं कोई गलती करने के बाद ही वहां आउट हो सकता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मैं गेंद को मिडिल करने के बाद भी आउट हो गया। जो दिल तोड़ने वाला था।”
Watch: Indian fast bowler Mohammed Siraj says, “When you play for the country, the biggest motivation is that you’re representing the nation. Whenever I play for India, I just want to give my 100 percent…” pic.twitter.com/DgWdAdi0Ud
— IANS (@ians_india) July 21, 2025
---विज्ञापन---
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिर में मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ दिया था। आखिर में सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया था और 4 रन बनाए थे। इसके अलावा मैच में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट भी चटकाए थे। जिसमें दोनों पारियों में उन्होंने 2-2 विकेट चटकाए थे। अभी तक सिराज ने इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है।
लॉर्ड्स में मिली थी 22 रन से हार
लॉर्ड्स में टीम इंडिया के सामने मैच को जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य था, जो एक समय काफी आसान लग रहा था क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ये 193 रन बनाने में नाकामयाब रही। दूसरी पारी में पांचवें दिन टीम इंडिया 170 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और इंग्लैंड ने मैच को 22 रनों से जीत लिया था। इस पारी में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: लॉर्ड्स में हुई तीखी बहस पर बोले हैरी ब्रूक, टीम इंडिया पर लगा दिया बड़ा आरोप!