Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 19 सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात को अच्छी शुरुआत मिली। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को चलता किया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हेड को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा को चलता किया और अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
मोहम्मद सिराज ने ऐसे किया आउट
हेड को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। उन्होंने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दूसरी और चौथी गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। सिराज ने उन्हें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बना लिया। दरअसल सिराज ने फील्ड के हिसाब से हेड को फ्लिक शॉट मारने के लिए मजबूर किया। हेड खुलकर शॉट नहीं खेल सके और उनका कैच साईं सुदर्शन ने पकड़ लिया। सिराज ने अपनी शातिर गेंदबाजी से हेड को सस्ते में ही आउट कर दिया। हेड 5 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिराज ने अभिषेक शर्मा को 4.4 ओवर में आउट कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड किया था, जिसके बाद ट्रेविस हेड ने अपना आपा खो दिया था और वह सिराज से जाकर भिड़ गए थे। अब एक बार फिर से सिराज ने हेड को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया।
🚨 SIRAJ COMPLETED 100 WICKETS IN IPL HISTORY 🚨 pic.twitter.com/kO0CyUFFIL
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
सिराज का धमाकेदार प्रदर्शन
सिराज ने इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने फिलिप साल्ट और देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया था। सिराज ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे। आईपीएल 2024 में सिराज आरसीबी का हिस्सा थे। उन्होंने खेले गए 14 मैचों में 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, स्टार खिलाड़ी पर लटकी तलवार