---विज्ञापन---

खेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की मिली धमकी, IPL 2025 के बीच मची ‘खलबली’

Mohammed Shami: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भाग ले रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

Author Alsaba Zaya Updated: May 5, 2025 17:59

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 के बीच जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें धमकी मेल के जरिए मिली है। इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा पुलिस को जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शमी से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि गंभीर मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

रविवार को आया मेल

मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने इस मामले पर अमरोहा पुलिस के अधिक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मेल के जरिए धमकी दी गई है। राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से शमी पर मेल भेजा गया, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा था कि तुझे जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। इस मेल में 1 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। हालांकि शमी के भाई ने इस मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच में जुटी चुकी है।

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। दरअसल गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की थी। धमकी देने वाले आरोपी गुजरात का रहने वाला था। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र था। उसकी पहचान 21 वर्षीय जिग्नेश सिंह परमार के रूप में हुई थी।

खराब रहा है प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में शमी का प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैच में हैदराबाद की ओर से खासा कमाल नहीं किया है। वह टीम के लिए महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने 9 मैच में केवल 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका औसत 56.2 का रहा है, जबकि 11.2 की इकोनॉमी रेट के साथ स्टार गेंदबाज ने गेंदबाजी की है। चोट की वजह से वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए पर्पल कैप जीती थी। वह 28 विकेट अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: May 05, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें