IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। आगामी टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले से कमजोर हो गई है। वहीं अब भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बुरी खबर आ रही है। भारत के लिए ये बड़ा झटका भी हो सकता है।
मोहम्मद शमी पर आया बड़ा अपडेट
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीसीसीआई की मेडिकल टीम को आश्वस्त करने में असफल रहे हैं। सेलेक्टरों को मोहम्मद शमी की सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस में गिरावट के बारे में कहा गया है। चयनकर्ताओं को मोहम्मद शमी की फिटनेस पर संदेह है उन्हें लगता है कि अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा या नहीं, क्योंकि लंबे स्पेल गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता पर सवाल बना हुआ है।
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि चयनकर्ता तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे के लिए देख रहे हैं। हालांकि फिलहाल टीम का ऐलान नहीं हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।
🚨 BREAKING 🚨
---विज्ञापन---Mohammed Shami unlikely for England Test series; ability to bowl long spells a concern | By @pdevendra #INDvENG https://t.co/SRseAIOOvQ
— Express Sports (@IExpressSports) May 23, 2025
शमी ने लंबे समय की थी वापसी
मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 फाइनल खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग 14 महीने दूर रहे थे। उनकी सर्जरी हुई थी। इसकी वजह से शमी ने टी-20 विश्व कप 2024 में भी भाग नहीं लिया था। इसके अलावा वह आईपीएल 2024 का भी हिस्सा नहीं थे। हालांकि फिर शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। लेकिन शमी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। शमी का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं।