---विज्ञापन---

खेल

जल्द मिलने वाली है श्रेयस अय्यर को बड़ी खुशखबरी, मोहम्मद कैफ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. उन्हें उपकप्तानी भी मिली है. अब अय्यर को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, जिसकी भविष्यवाणी मोहम्मद कैफ ने की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 13, 2025 21:02
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर फिलहाल भारत की टी-20 और वनडे टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि उनका चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था. वहीं आखिरी टी-20 भारत के लिए अय्यर ने साल 2023 में खेला था. हालांकि अब अय्यर को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. मोहम्मद कैफ ने इसकी बड़ी भविष्यवाणी की है.

मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी

मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और उनके बारे में भविष्यवाणी कर दी. अय्यर को लगता है कि अय्यर का चयन अब जल्द ही होने वाला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि श्रेयस अय्यर से मिलकर बहुत अच्छा लगा. क्या खिलाड़ी है. टेस्ट डेब्यू पर शतक, 2023 वनडे विश्व कप हीरो, तीन आईपीएल टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले एकमात्र कप्तान. टी20 राष्ट्रीय टीम में भी चयन होगा. धैर्य रखें, एक शानदार भविष्य आपका इंतजार कर रहा है, श्रेयस.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था. इसके बाद वह अब 19 अक्टूबर से होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नजर आने वाले हैं.

श्रेयस अय्यर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में 36.86 की औसत के साथ 811 रन बनाए हैं. इसके अलावा 70 वनडे मैच में उन्होंने 48.22 की औसत के साथ 2845 रन बनाए हैं. इसके अलावा 51 टी-20 मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 30.66 की औसत के साथ 1104 रन निकले हैं.

ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान

First published on: Oct 13, 2025 08:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.