---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: रद्द होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच, पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट कांउसिल ने एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Jul 29, 2025 05:20

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार दुबई के कंधों पर है। भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने सामने होने वाले हैं। हालांकि एशिया कप के शेड्यूल जारी होने के बाद एक विवाद छिड़ गया है। कई दिग्गजों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में इन दिनों तनाव है। ऐसे में एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान को एक साथ नहीं खेलना चाहिए। इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम शामिल हुआ है।

---विज्ञापन---

अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2025 इस बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। अजहरुद्दीन ने भारत और पाक मैच को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की है। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए। हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं। और अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल में खेलना चाहिए।  सिर्फ चुन-चुन कर नहीं। आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं। बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई का फैसला अंतिम होगा। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि राजनीतिक तनाव कम होने तक क्रिकेट संबंध स्थगित ही रहने चाहिए। हम चाहे कितना भी कहें, आखिरकार वही होगा जो सरकार और बीसीसीआई चाहेगी। आज मैं जो कुछ भी कह रहा हूं, सोच-समझकर कह रहा हूं।

10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला

भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी, जहां उसका सामना यूएई से होगा। भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो बार खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पहला मैच लीग चरण में खेलना तय है, जबकि दूसरा मैच सुपर 4 में भी खेलना लगभग तय माना जा रहा है। एशिया कप की आधिकारिक मेजबानी बीसीसीआई के पास है। टूर्नामेंट को इसलिए यूएई में शिफ्ट किया गया है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान 2027 तक एक दूसरे की धरती पर नहीं खेलेंगे।

---विज्ञापन---

First published on: Jul 29, 2025 05:20 AM

संबंधित खबरें