---विज्ञापन---

खेल

मोहम्मद आमिर ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, बन गए दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी

Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर ने टी-20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है। वह ऐसा कीर्तिमान रचने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 21, 2025 20:27

Mohammad Amir: तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 मैच टी-20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह पाकिस्तान टीम में नजर नहीं आए हैं। नेशनल टीम से दूर होने के बाद आमिर दुनिया की लगभग तमाम लीग्स में भाग लेते हैं। फिलहाल वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इस लीग में एक विकेट झटकते ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वह पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

मोहम्मद आमिर ने हासिल की खास उपलब्धि

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से हिस्सा लेते हुए मोहम्मद आमिर ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ एक विकेट झटका और इसी के साथ उन्होंने अपने 400 इंटरनेशल विकेट पूरे कर लिए। वह टी-20 में 400 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। आमिर से पहले ये कारनामा वहाब रियाज ने अपने नाम किया था। उन्होंने कुल 413 विकेट झटके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर राशिद खान आते हैं। उन्होंने 486 टी-20 मैच में 658 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 631 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके बाद सुनील नरेन 590 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि चौथे पायदान पर इमरान ताहिर हैं। उन्होंने 549 विकेट झटके हैं। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 499 विकेट झटके हैं।

---विज्ञापन---

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 8 गेंदबाज

क्रमांकखिलाड़ी का नामदेशमैचविकेट
1राशिद खानअफगानिस्तान486658
2ड्वेन ब्रावोवेस्टइंडीज631
3सुनील नरेनवेस्टइंडीज590
4इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका549
5शाकिब अल हसनबांग्लादेश499
6आंद्रे रसेलवेस्टइंडीज485
7क्रिस जॉर्डनइंग्लैंड438
8वहाब रियाजपाकिस्तान413

---विज्ञापन---
First published on: Aug 21, 2025 08:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.