IPL 2026: फाफ डु प्लेसिस ने पिछले दिनों आईपीएल 2026 खेलने से इनकार कर दिया था. उन्होंने आईपीएल छोड़ पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया था. अब फाफ के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने भी आईपीएल 2026 खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.
स्टार खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला
फाफ डु प्लेसिस आईपीएल छोड़कर पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का मन बना चुके हैं. वहीं, अब इस कड़ी में मोईन अली का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पीएसएल के नए युग में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. इस लीग ने उच्च स्तरीय टी20 क्रिकेट के लिए ख्याति अर्जित की है, जिसमें हर टीम में उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिस्पर्धा और विश्व स्तरीय प्रतिभा है. पाकिस्तान में खेलना हमेशा अविश्वसनीय होता है. क्रिकेट की गुणवत्ता उत्कृष्ट होती है और दर्शकों का जुनून और तीव्रता आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है. मैं इसका हिस्सा बनने और साथ ही कुछ बेहतरीन यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं. एक और खास अनुभव के लिए तैयार हूं इंशाअल्लाह!”
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी
साल 2018 से खेल रहे हैं मोईन
मोईन अली साल 2018 से आईपीएल में खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने आरसीबी, सीएसके और केकेआर का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपने 73 आईपीएल मैच में 1167 रन बनाने के अलावा 41 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछले सीजन वह केकेआर का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन स्टार ऑलराउंडर ने केकेआर के लिए 6 मैच खेले थे.
मोईन से पहले फाफ डु प्लेसिस ने भी बड़ा फैसला किया था. फाफ साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. सीएसके के लिए उन्होंने साल 2021 में शानदार खेल दिखाया और 633 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीत ली. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्तानी मिली. वह 3 सालों तक आरसीबी के कप्तान रहे.
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!










