---विज्ञापन---

खेल

Ashes 2025: मिचेल स्टार्क के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ देंगे वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड

Ashes 2025: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब स्टार्क के पास दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. स्टार्क सिर्फ 3 विकेट लेते ही वसीम अकरम को पछाड़ कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 25, 2025 14:16
Mitchell Starc
Mitchell Starc

Ashes 2025, Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब स्टार्क के पास दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. स्टार्क सिर्फ 3 विकेट लेते ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

मिचेल स्टार्क तोड़ देंगे वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क 3 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन जाएंगे. स्टार्क इस मामले में वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. स्टार्क ने अब तक 101 टेस्ट की 194 पारियों में 412 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि अकरम ने अपने करियर में 1985 से 2002 के बीच 104 टेस्ट की 181 पारियों में 414 विकेट हासिल किए थे. वे लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, अब स्टार्क ब्रिसबेन में 3 विकेट लेकर अकरम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह को भी पछाड़ने का मौका

वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट में स्टार्क 6 विकेट लेकर भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ सकते हैं. हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में खेले 103 टेस्ट की 190 पारियों में 417 विकेट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में 133 टेस्ट में 800 विकेट अपने नाम किए. लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए थे. इसके बाद एंडरसन ने 188 टेस्ट में 704 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन दोबारा मैदान पर नजर आएंगे हार्दिक पांड्या 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन – 133 टेस्ट, 800 विकेट
शेन वॉर्न – 145 टेस्ट, 708 विकेट
जेम्स एंडरसन – 188 टेस्ट, 704 विकेट

पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को मिली करारी हार

एशेज सीरीज के पहले मैच की बात करें तो इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 132 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 164 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का टारगेट रखा. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में ट्रैविस हेड ने 123 रन की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें- ‘रोते-रोते तबीयत…’, स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल क्यों हुए अस्पताल में भर्ती? मां ने बताई वजह

First published on: Nov 25, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.