Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब दो दिन का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसको लेकर सभी टीमें तैयार हैं। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। इस बार ज्यादातर टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने-अपने कई बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। चोट के चलते टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कौनसी टीम जीत सकती है।
ये टीम है खिताब की प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा कि “टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, लेकिन फिर भी टीम इंडिया काफी मजबूत दिख रही है। जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया जीत सकती है। टीम इंडिया को मैंने टॉप-4 में रखा है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं, रोहित ने कुछ मैच पहले ही शतक लगाया है और मेरा मानना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है।”
Michael Clarke said, “India are the favourites for the Champions Trophy even without Jasprit Bumrah”. (Beyond23 Podcast). pic.twitter.com/1LpwhHtn7e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: 3 कमजोरियों ने बढ़ाई भारत की टेंशन, क्या होगी अब रणनीति?
कौन होगा टीम इंडिया का एक्स-फैक्टर?
चैंपियंस ट्रॉफी में वैसे तो सभी की नजरें एकबार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं, लेकिन एक खिलाड़ी है जिसको माइक क्लार्क ने टीम इंडिया का एक्स- फैक्टर माना है। क्लार्क का कहना है कि हार्दिक पांड्या टीम के खतरनाक खिलाड़ी है, इस टूर्नामेंट में वे अहम रोल अदा कर सकते हैं। हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
Ricky Ponting and Ravi Shastri have their say on who’s making it to the #ChampionsTrophy summit clash 👀https://t.co/ZN7l5n7ZL0
— ICC (@ICC) February 1, 2025
रिकी पोंटिंग ने भी माना टीम इंडिया का लोहा
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी टीम इंडिया का लोहा मान चुके हैं। पोंटिंग ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेलने का प्रबल दावेदार माना है। पोंटिंग का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- इन तीन खिलाड़ियों को लेकर आपस में ‘भिडे़’ थे गंभीर-अगरकर! चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा खुलासा