MI vs GT Dream Team: मुंबई इंडियंस जीत के विजय रथ पर सवार है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एमआई ने लगातार छह मैचों में जीत का स्वाद चखा है। मुंबई की अगले मुकाबले में भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। लास्ट मैच में एमआई ने राजस्थान के रजवाड़ों को 100 रनों से रौंद डाला था। बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा का बल्ला अब खूब गरज रहा है। सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। कप्तान हार्दिक ने भी पिछले मैच में 23 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेली थी।
दूसरी ओर, प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से गुजरात के लिए भी यह मैच काफी अहम होने वाला है। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में यकीनन आप भी कंफ्यूज होंगे कि किन ग्यारह प्लेयर्स को अपनी ड्रीम टीम में शामिल किया जाए। आपकी इस मुश्किल को हम आसान कर दिए देते हैं। इस पोस्ट में आपको उन 11 प्लेयर्स के नाम बताएंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी मौज करा सकते हैं।
दो विकेटकीपर होंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और रयान रिकेल्टन सबसे अच्छे विकल्प होंगे। रिकेल्टन का बल्ला पिछले कुछ मैचों में जमकर चला है। राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था। नंबर तीन की पोजीशन पर बटलर गुजरात के लिए सुपरहिट रहे हैं। इन दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज को आप कप्तान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चार बल्लेबाज रहेंगे असरदार
साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2025 किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। सुदर्शन इस सीजन महज दूसरे ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। शुभमन गिल भी बेहतरीन लय में नजर आए हैं और हैदराबाद के खिलाफ लास्ट गेम में उन्होंने 38 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव 11 मैचों में 475 रन जड़ चुके हैं और वानखेड़े के मैदान पर कप्तानी के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। तिलक वर्मा को हमने चौथे बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा है।
2 ऑलराउंडर होंगे काफी
हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के तौर पर बेस्ट विकल्प होंगे। हार्दिक ने लास्ट गेम में बल्ले से खूब धमाल मचाया था। वहीं, गेंदबाजी में भी वो 4 ओवर का कोटा फेंकते हुए नजर आते हैं। सुंदर भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी करा सकती है मौज
ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और साई किशोर की तिकड़ी ड्रीम टीम में आपकी फुल मौज करा सकती है। बुमराह अपनी लय में लौट चुके हैं, तो बोल्ट भी एमआई की जर्सी में खूब कहर बरपा रहे हैं। साई किशोर बीच के ओवर्स में गुजरात के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं।