MI vs DC Dream Team: वानखेड़े के मैदान पर बुधवार की शाम एक बेहद अहम और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली के दबंगों के साथ होगा। यह दोनों टीमें जब मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी, तो प्लेऑफ का टिकट भी दांव पर होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा देगी। वहीं, 21 मई को हारने वाली टीम की राह आईपीएल 2025 में और भी मुश्किल हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपको रातोंरात मालामाल बना सकते हैं।
3 विकेटकीपर होंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, रयान रिकेल्टन और अभिषेक पोरेल सबसे अच्छे विकल्प होंगे। राहुल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले मैच में ही शतक ठोककर वानखेड़े पहुंचेंगे। राहुल को आप कप्तान भी बना सकते हैं। रिकेल्टन का रिकॉर्ड भी मुंबई के होम ग्राउंड पर कमाल का रहा है।
दो बल्लेबाज मचाएंगे धमाल
सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स को हमने बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में चुना है। सूर्या के लिए यह सीजन बल्ले से कमाल का गुजरा है। 12 मैचों में सूर्यकुमार 510 रन ठोक चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ स्काई धांसू प्रदर्शन कर सकते हैं। स्टब्स भी आईपीएल 2025 में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। स्टब्स को आप ग्रैंड लीग में कप्तान बनाने का रिस्क उठा सकते हैं।
3 ऑलराउंडर करा सकते हैं बल्ले-बल्ले
विल जैक्स, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल यह तीनों ही ऑलराउंडर हर हाल में आपकी टीम में होने चाहिए। जैक्स टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और गेंद से भी विकेट निकालने का दमखम रखते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या चार ओवर का स्पेल डालने के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धूम मचा सकते हैं। हार्दिक उपकप्तान के लिए बेस्ट चॉइस होंगे।
गेंदबाजों की तिकड़ी कराएगी बेड़ा पार
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को अपनी ड्रीम टीम में आंख मूंदकर रख लीजिए। जस्सी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुके हैं। बोल्ट पावरप्ले में अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते हैं। तीसरे गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव बढ़िया ऑप्शन होंगे।
MI vs DC Dream Team
विकेटकीपर – केएल राहुल (कप्तान), रयान रिकेल्टन, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर – विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव