Ishan Kishan: आईपीएल 2026 से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अब धीरे-धीरे अपनी तैयारियों को मुकम्मल कर रही हैं. आगामी सीजन से पहले कई खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज भी होंगे. आईपीएल 2025 ऑक्शन में एसआरएच ने ईशान किशन को हिस्सा बनाया था. लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके. हालांकि इसके बाद भी 3 फ्रेंचाइजियां ईशान किशन को ट्रेड करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़ी हैं.
ईशान किशन को ट्रेड करने की मची होड़
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन पर 3 फ्रेंचाइजियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इन 3 फ्रेंचाइजियों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है. ये फ्रेंचाइजी ईशान किशन को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए बेकरार हैं.
मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने ईशान किशन के लिए ट्रेड या फुल कैश डील के लिए SRH से संपर्क किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद इन फ्रेंचाइजियों को क्या जवाब देती है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!
कैसा था ईशान का पिछला सीजन?
ईशान किशन ने एसाआरएच के लिए पिछले सीजन 14 मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 35.40 की औसत के साथ 354 रन बनाए थे. उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया था. ईशान ने पिछले सीजन पहले और आखिरी मैच में शतक बनाया था. इसके अलावा बीच में ईशान का बल्ला नहीं चला.
ये भी पढ़ें:-6 मैच, 0 जीत… पाकिस्तान का काम तमाम, हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया कैसे करेगी क्वालीफाई?
ऐसा रहा है करियर
ईशान ने अब तक 119 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.10 की औसत के साथ 2998 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक के अलावा 17 अर्धशतक बनाए हैं. ईशान ने अब तक कुल 288 चौके के अलावा 134 छक्के भी जड़े हैं. साल 2016 में ईशान ने गुजरात लायंस की ओर से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने दल का हिस्सा बनाया था. अब तक वह तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं.