Mayank Yadav, LSG vs DC: IPL 2024 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंटस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी के चलते अगले 2 मुकाबले मिस कर सकते हैं। चोट के कारण मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 1 ओवर की ही गेंदबाजी कर पाए थे।
कूल्हे के ऊपरी हिस्से में जकड़न
हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मयंक यादव के लखनऊ सुपर जाइंट्स के अगले दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है, उन्होंने कहा उम्मीद है कि तेज गेंदबाज “जल्द ही फिर से गेंदबाजी करेगा।” लैंगर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आखिरी गेम से पहले उन्हें कूल्हे के ऊपरी हिस्से में थोड़ी जकड़न महसूस हुई थी, लेकिन यह दर्द दस में से एक बार होता था। गुरुवार को डॉक्टरों और फिजियो के माध्यम से सब कुछ बिल्कुल ठीक लग रहा था, उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहला ओवर फेंका और उनके कूल्हे में कुछ तकलीफ महसूस होने लगी।”
Three games, two young POTM winners 💙🧿 pic.twitter.com/XrHRWEoE6V
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2024
---विज्ञापन---
मयंक का स्कैन हुआ है
लैंगर ने कहा, मयंक का एमआरआई स्कैन हुआ और वहां बहुत ही हल्की सूजन है। उम्मीद है कि वह जल्द ही गेंदबाजी करेंगे।” लखनऊ दिल्ली के बाद अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। लैंगर ने कहा, “मयंक यादव चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 19 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए फिट हो सकते हैं। हम तो चाहते हैं कि यदि संभव हो तो वह हर मैच खेलें। वह इस दिशा में काम कर रहे हैं। वह कल नहीं खेलेंगे।” 17वें सीजन में अब तक लखनऊ का सफर शानदार रहा है। टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विराट कोहली की जगह पर लगी मुहर! चीफ सिलेक्टर ने दिए संकेत
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच शुरू हो रहीं ये 5 टी20 सीरीज, कई विदेशी खिलाड़ी बीच में छोड़ेंगे लीग!