---विज्ञापन---

LSG vs PBKS: लखनऊ को नसीब हुई पहली जीत, पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

LSG vs PBKS: IPL 2024 के 11वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान प पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 30, 2024 23:29
Share :
Lucknow Super Giants beat Punjab Kings
लखनऊ ने पंजाब किंग्स को दी मात। इमेज क्रेडिट- IPL

LSG vs PBKS: IPL 2024 के 11वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स 20 ओवर में 5 विकट खोकर 178 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लखनऊ की शानदार वापसी कराई।

पंजाब की शानदार शुरुआत

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे मयंक यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

मयंक यादव ने कराई वापसी

14वें ओवर में मयंक यादव ने एक और शिकार किया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को नवीन उल हक के हाथों कैच आउट कराया। सिंह ने 1 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 7 गेंदों पर 19 रन जड़े। 139 के स्कोर पर पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। मयंक यादव ने जितेश शर्मा को पवेलियन भेजा। जितेश ने 9 गेंदों पर 6 रन बनाए। अपना डेब्यू मैच खेल रहे मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी कर मैच में LSG की वापसी कराई।

मोहसिन खान ने एक ओवर में लिए 2 विकेट

17वें ओवर में पंजाब किंग्स को दो झटके लगे। ओवर की दूसरी गेंद पर मोहसिन खान ने कप्तान शिखर धवन का विकेट चटकाया। धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। ओवर की तीसरी गेंद पर मोहसिन खान ने सैम करन को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया। करन गोल्डन डक का शिकार हुए। लियाम लिविंगस्टोन 28 और शशांक सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। साथ ही मोहसिन खान को 2 सफलताएं मिलीं।

लखनऊ ने बनाए थे 199 रन

इससे पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक (54) लगाया। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 43 और निकोलस पूरन ने 42 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन को 3 सफताएं मिली। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 और कगिसो रबाडा-राहुल चाहर ने 1-1 शिकार किया।

ये भी पढ़ें: LSG Vs PBKS: केएल राहुल के रहते हुए भी लखनऊ ने बदला कप्तान, जानें पूरन को क्यों सौंपी गई कमान

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्क्वाड में 12 नाम पक्के! IPL से मिलेंगे तीन बचे हुए खिलाड़ी

First published on: Mar 30, 2024 11:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें