---विज्ञापन---

LSG vs RR: राजस्थान ने चुनी पहले गेंदबाजी, क्या विनिंग कॉम्बिनेशन में किया बदलाव, देखें प्लेइंग 11

LSG vs RR Playing 11: आईपीएल 2024 के 44वें मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आ रही है, इस कारण से किसी भी टीम ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है। चलिए आपको बताते हैं किस टीम के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 27, 2024 19:13
Share :
LSG vs RR Rajasthan Royals Kl Rahul Playing 11 Playoff Race
आईपीएल 2024।

LSG vs RR Playing 11: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली है। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आ रही है। राजस्थान को अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली थी। इसके अलावा लखनऊ को आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी। इस कारण से किसी भी टीम ने अपने अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़छाड़ नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:- MI vs DC: हार्दिक पांड्या ने मैच के बीच खोया आपा!, अपने ही खिलाड़ी पर झल्ला उठे कप्तान

अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अगर इस मुकाबले में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में कामयाब रहती है, तो वह प्लेऑफ खेलने के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। राजस्थान इस सीजन अभी तक सिर्फ एक मुकाबला हारी है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हार का स्वाद चखाया था। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है, तो वह हैदराबाद और कोलकाता को पीछे कर अंकतालिका में सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। लखनऊ इस सीजन अभी तक कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 5 मैचों में जीत मिली है। लखनऊ अगर आज का मैच जीत लेती है, तो 9 में से 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगी। ऐसे में राजस्थान की हार से केकेआर और एसआरएच को झटका लगने वाला है।

ये भी पढ़ें;- MI vs DC: रोहित शर्मा ने लूटी पतंग…ऋषभ पंत ने उड़ाई, बीच मैच बच्चे बने स्टार खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

First published on: Apr 27, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें