---विज्ञापन---

टीम इंडिया की वो हार जिसने फैंस को चौंका दिया, टेस्ट के सबसे छोटे स्कोर

Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ हारें बेहद शर्मनाक रही हैं। इनमें टीम के बेहद छोटे स्कोर ने फैंस को चौंका दिया। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 22, 2024 13:29
Share :
team india in test
team india in test

Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं, लेकिन कुछ हारें ऐसी भी रही हैं, जो फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाली साबित हुईं। इन हारों में भारतीय टीम के कुछ बेहद छोटे स्कोर शामिल हैं, जो विरोधी गेंदबाजों के सामने टीम की कमजोरियों को उजागर करते हैं। चाहे वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर आउट होने का मामला हो या मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन पर सिमटने का, ऐसे पल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हैं। आइए, टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर पर नजर डालते हैं।

36 vs AUS, Adelaide, 2020

---विज्ञापन---

एडिलेड (2020): 36 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

17 दिसंबर 2020 को एडिलेड में खेला गया यह पिंक बॉल टेस्ट भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाता है। भारतीय टीम तीसरी पारी में केवल 36 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक का भारत का सबसे छोटा स्कोर है। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे।

42 vs ENG, Lord's, 1974

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स (1974): 42 रन बनाम इंग्लैंड

20 जून 1974 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम केवल 42 रन बनाकर आउट हो गई। यह मैच “सामर ऑफ 42” के नाम से जाना जाता है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। यह हार टीम के लिए शर्मनाक साबित हुई।

46 vs NZ, Bengaluru, 2024_

बेंगलुरु (2024): 46 रन बनाम न्यूजीलैंड

16 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बना सकी। घरेलू मैदान पर इतनी खराब बल्लेबाजी ने फैंस को चौंका दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

58 vs AUS, Brisbane, 1947

ब्रिस्बेन (1947): 58 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

28 नवंबर 1947 को ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में भारत की दूसरी पारी केवल 58 रन पर समाप्त हो गई। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों की एक निराशाजनक हार थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

India 58 vs ENG, Manchester, 1952

मैनचेस्टर (1952): 58 रन बनाम इंग्लैंड

17 जुलाई 1952 को मैनचेस्टर में भारतीय टीम केवल 58 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया। यह हार भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सबक साबित हुई।

India 66 vs South Africa Durban 1996

डरबन (1996): 66 रन बनाम साउथ अफ्रीका

26 दिसंबर 1996 को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम चौथी पारी में सिर्फ 66 रन पर सिमट गई। उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा।

india 67 vs australia melbourne 1948

मेलबर्न (1948): 67 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

6 फरवरी 1948 को मेलबर्न में भारत की तीसरी पारी केवल 67 रन पर समाप्त हो गई। यह मैच डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 22, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें