Lionel Messi India tour 2025: अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. केवल अर्जेंटीना ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम हिस्सों में इस खिलाड़ी का सिक्का चलता है. दुनिया में करोड़ों प्रशंसक आज लियोनेल मेसी का दीदार करने को बेकरार रहते हैं. मेसी साल 2025 के अंत में भारत का दौरा करने वाले हैं. इससे भारत में मौजूद उनके फैंस के प्रति उत्साह बढ़ चुका है. हालांकि अर्जेंटीना से आई एक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है. लियोनल मेसी का भारत दौरा अब संदेह के घेरे में आता दिख रहा है.
लियोनल मेसी के भारत दौरे पर आ सकती है अड़चन
लियोनल मेसी नवंबर में भारत का दौरा करने वाले हैं. हालांकि इस दौरे में अड़चन आ सकती है, क्योंकि अर्जेंटीना के खेल प्रसारक टीवायसी स्पोर्ट्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लियोनेल स्कोलोनी की विश्व चैंपियन टीम अपने नवंबर के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कर सकती है.
इस रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के निर्धारित दौरे में बदलाव हो सकता है. पहला मैच अफ्रीकी देश अंगोला के खिलाफ होगा, और दूसरा मैच, जो पहले भारत में आयोजित किया गया था, उसे भी अफ्रीका स्थानांतरित किया जा सकता है, जिसमें मोरक्को एक संभावित प्रतिद्वंद्वी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-IPL 2026: चैंपियन RCB की टीम इन 13 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! विराट कोहली के भविष्य पर भी होगा फैसला
मुख्यमंत्री ने किया था दौरा
7 अक्टूबर को, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम में अर्जेंटीना की मेजबानी की तैयारियों की निगरानी के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. शेड्यूल के मुताबिक लियोनेल मेसी का GOAT टूर 2025 13-15 दिसंबर तक भारत में रहने वाला है, जिसमें कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में मैच होंगे.
ये भी पढ़ें:-IPL 2026: चैंपियन RCB की टीम इन 13 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! विराट कोहली के भविष्य पर भी होगा फैसला