TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

मुंबई में सचिन और छेत्री से मिलेंगे मेसी, लिस्ट में इन फेमस सेलेब्रिटीज का नाम भी शामिल

Messi In Mumbai: कोलकाता और हैदराबाद के बाद लियोनेल मेसी का अगला प्रोग्राम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है. इस दौरान वो वानखेड़े स्टेडियम में कई नामी गिरामी हस्तियों से मुलाकात करेंगे.

Sunil Chhetri Lionel Messi Sachin Tendulkar

Messi To Meet Sachin Tendulkar and Sunil Chhetri: लियोनेल मेसी के GOAT India Tour के दूसरे दिन का प्रोग्राम मुंबई में है, जहां उनसे मिलने के लिए कई सेलिब्रिटीज मौजूद होंगे. इस दौरान चैरिटी के लिए एक फैशन शो, क्रिकेट सितारों के साथ पैडल मैच और कोचिंग क्लिनिक का आयोजन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में किया जाएगा, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम होगा.

सचिन और छेत्री से मिलेंगे मेसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनेल मेसी की मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और इंडियन फुटबॉल लेजेंड सुनील छेत्री से होगी. सचिन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में मेसी के साथ पैडल मैच में शामिल होंगे. साथ ही रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के भी अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार से मिल सकते हैं. इसके अलावा विराट कोहली भी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा विदेश से मुंबई वापस चुके हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे हैं कि कोहली भी मेसी से मुलाकत करने वानखेड़े में मौजूद रहेंगे.

---विज्ञापन---

मेसी की मौजूदगी में फैशन शो
मेसी के आने पर मुंबई में होने वाले चैरिटी फैशन शो में बॉलीवुड सितारों में जॉन अब्राहम, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ के शामिल होने की उम्मीद है, और ये 45 मिनट का इवेंट होगा. इसमें मेसी के कतर 2022 के यादगार सामानों में से एक की चैरिटी के लिए नीलामी भी होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तीसरे एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के सिक्योरिटी स्टाफ हुए आगबबूला, ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर कैमरामैन से भिड़े

कोलकाता और हैदराबाद की तरह, मेसी वानखेड़े स्टेडियम में एक कोचिंग क्लिनिक में हिस्सा लेंगे, जहां 'प्रोजेक्ट महादेव' नाम के एक खास कार्यक्रम के तहत 60 बच्चों (30 लड़के और 30 लड़कियों) को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जाहिर सी बात है कि मुंबई के फुटबॉल फैंस के लिए मेसी को देखना 'वंस इन ए लाइफटाइम' मोमेंट होगा.

मुंबई के बाद दिल्ली
मुंबई में अपने टूर को पूरा करने के बाद लियोनेल मेसी 15 दिसंबर 2025 को देश की राजधानी दिल्ली में होंगे. यहां वो अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में फैंस को अड्रेस करेंगे. आखिर में वो भारत की पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद वापस लौट जाएंगे


Topics:

---विज्ञापन---