Lendl Simmons Century: मुंबई इंडियंस के पुराने बल्लेबाज ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 में बल्ले से गर्दा उड़ा दिया है। 59 गेंदों पर 183 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए इस बैटर ने 108 रन की तूफानी पारी खेली। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि लेंडल सिमंस हैं। वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिमंस ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। सिमंस के आगे प्रोटियाज टीम का हर दिग्गज गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आया। सिमंस ने अपनी तूफानी पारी में 13 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो उनके बल्ले से 5 गगनचुंबी सिक्स भी निकले।
सिमंस ने उड़ाया गर्दा
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ड्वेन स्मिथ सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, तो विलियम पर्किन भी महज 5 रन बनाकर चलते बने। 29 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही कैरेबियाई पारी को लेंडल सिमंस ने बखूबी अंदाज में संभाला और उन्हें कप्तान ब्रायन लारा का अच्छा साथ मिला। सिमंस ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए। 59 गेंदों में सिमंस ने खूब तबाही मचाई और 108 रन की धांसू पारी खेली। सिमंस ने अपनी 108 रन की पारी में से 82 रन सिर्फ चौके-छक्के से बटोरे। सिमंस के आगे साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी अटैक मजाक बनकर रह गया। उन्होंने 13 चौके और पांच छक्के जमाए। वहीं, कप्तान लारा ने 34 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम
चाडविक वॉल्टन ने मचाया धमाल
अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज की ओर से चाडविक वॉल्टन ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया। वॉल्टन ने 316 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 12 गेंदों पर 38 रन कूटे। अपनी इस पारी में कैरेबियाई बल्लेबाज ने कुल 6 छक्के जमाए। वॉल्टन की तूफानी पारी के बूते ही वेस्टइंडीज 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 200 रन लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान जैक कैलिस ने अपने 2.3 ओवर में 36 रन लुटाए। वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक मिलाजुला रहा है। टीम ने अब तक खेले 4 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ