---विज्ञापन---

WTC Points Table: पाकिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, टीम इंडिया को कितना नुकसान?

WTC Points Table: पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट से जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। जानें पाकिस्तान की जीत से भारत को कितना फर्क पड़ा है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 26, 2024 15:26
Share :
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

WTC Points Table: स्पिनरों के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेल गए तीसरे टेस्ट को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया है। साजिद खान और नोमान अली के दम पर पाक टीम ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ को पूरी तरह बेनकाब करते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 36 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फेरबदल देखने को मिला है।

छठे नंबर पर इंग्लैंड

रावलपिंडी टेस्ट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है। हालांकि पाकिस्तान ने हल्का सुधार किया है। 40.79 जीत प्रतिशत के साथ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड छठे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’

क्या है भारतीय टीम का स्थिति?

पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर बनी हुई है। भारत ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सायकल में अपने 12 में से 8 मैच जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.06 है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में आठ जीत के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का प्रबल दावेदार है। टीम का अभी जीत प्रतिशत 62.50 है।

वेस्टइंडीज की टीम सबसे आखिरी पायदान पर

मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल में नौ मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ वेस्टइंडीज सबसे निचले पायदान पर है। बात करें अन्य टीमों की तो श्रीलंका 55.56 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 47.62 जीत प्रतिशत के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 44.44 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 26, 2024 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें