WTC Points Table: स्पिनरों के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेल गए तीसरे टेस्ट को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया है। साजिद खान और नोमान अली के दम पर पाक टीम ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ को पूरी तरह बेनकाब करते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 36 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फेरबदल देखने को मिला है।
छठे नंबर पर इंग्लैंड
रावलपिंडी टेस्ट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है। हालांकि पाकिस्तान ने हल्का सुधार किया है। 40.79 जीत प्रतिशत के साथ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड छठे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं।
After the #PAKvENG Test series, here is the updated WTC points following Pakistan’s Test series win over England in Pakistan pic.twitter.com/NvH44yrIMt
— CricTracker (@Cricketracker) October 26, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’
क्या है भारतीय टीम का स्थिति?
पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर बनी हुई है। भारत ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सायकल में अपने 12 में से 8 मैच जीते हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.06 है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में आठ जीत के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का प्रबल दावेदार है। टीम का अभी जीत प्रतिशत 62.50 है।
वेस्टइंडीज की टीम सबसे आखिरी पायदान पर
मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल में नौ मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ वेस्टइंडीज सबसे निचले पायदान पर है। बात करें अन्य टीमों की तो श्रीलंका 55.56 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 47.62 जीत प्रतिशत के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 44.44 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Pakistan win the series 2️⃣-1️⃣ ✅#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/JKhdUHNUk7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह