साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 10 जुलाई को खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने कहर बरपा दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अब वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले युवा गेंदबाज बन गए हैं।
क्वेना मफाका ने किया बड़ा कारनामा
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की थी। ऐसे में 19 वर्षीय क्वेना मफाका ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 20 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने टिम डेविड, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शुइस और एडम जंपा को चलता किया। मफाका टी-20 में साउथ अफ्रीका के लिए 4 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा महज 19 साल में ही कर दिया। ऑस्ट्रेलिया 75 रन पर ही 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। मफाका के अलावा कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिली थी।
आईपीएल 2024 में मफाका को मुंबई इंडियंस ने अपने दल का हिस्सा बनाया था। पूरे सीजन में उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला। इसके अलावा वह बेंच पर ही बैठे रह गए। उन्होंने मुंबई के लिए 2 मैच में 1 विकेट चटकाए थे।
4-0-20-4
Kwena Maphaka shines on his first T20I outing in Australia💪#KwenaMaphaka #AUSvSA pic.twitter.com/PQtDpgxqHs---विज्ञापन---— Wisden (@WisdenCricket) August 10, 2025
टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
टिम डेविड इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 52 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के के अलावा 4 चौके भी जड़े। डेविड के अलावा कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। दोनों की दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ट्रेविस हेड ने क्रमश 13 और 2 रनों का योगदान दिया।