---विज्ञापन---

खेल

कंगारुओं के होश उड़ाने पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचा ये भारतीय दिग्गज, टेस्ट सीरीज को लेकर कहा-आई एम वेटिंग

IND vs AUS: भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने की है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया का स्टार स्पिनर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Aug 23, 2024 20:41

India vs Australia Test Series:नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिहाज से ये सीरीज दोनों ही देशों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। यहां पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी गए थे।

शेन वॉर्न को लेकर कही ये बात

कुलदीप यादव ने यहां पर शेन वॉर्न के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे आदर्श वही थे और मेरे उनके साथ गहरा रिश्ता था। मैं जब भी उनके बारे में सोचता हूं तो भावुक हो जाता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने परिवार में से किसी को खो दिया है। बता दें कि 2022 में वॉर्न थाईलैंड घूमने गए थे, यहां पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

---विज्ञापन---

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कही ये बात

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हमें टेस्ट सीरीज में शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। कुलदीप यादव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्यालय भी गए। यहां पर उन्होंने सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच के बीच एक दिन की छुट्टी, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

इस टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘पूरी दुनिया में टीम इंडिया के फैंस मौजूद हैं। मुझे उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बड़ी संख्या में फैंस आएंगे। बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

कुछ ऐसा रहा है कुलदीप का करियर

कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के मेंबर थे। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 53 विकेट, 106 वनडे मैचों में 172 विकेट और 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट लिए हैं।

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की ओर से मैदान पर उतरा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का बेटा, जानें कैसे मिली एंट्री

First published on: Aug 23, 2024 08:41 PM

संबंधित खबरें