---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंग का रिकॉर्ड तोड़ बन गए एशिया के नए किंग

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में कुलदीप ने कमाल कर दिया. वह अब एशिया के नए किंग बन गए हैं. उन्होंने लसिथ मलिंग को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 29, 2025 00:40

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 146 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया. कुलदीप अब एशिया के नए किंग बने गए हैं. उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है और एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा कुलदीप ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम किए हैं. कुलदीप ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया.

कुलदीप यादव ने किया कमाल

कुलदीप यादव ने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन खर्च किए और 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. कुलदीप की फिरकी गेंदबाजी को पाकिस्तानी एक बार फिर से समझने में नाकाम रहे. उन्होंने फखर जमान, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन अफरीदी को चलता किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: रऊफ-अफरीदी ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, भारत के नेशनल एंथम के बीच की बेहूदा हरकत

इस प्रदर्शन के दमपर वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लसिथ मलिंगो को पछाड़ दिया है. मलिंगा ने एशिया कप 2025 में 33 विकेट झटके थे, लेकिन अब कुलदीप यादव ने 36 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया है और वह एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव ने एशिया कप के एक संस्करण में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट भी अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट अब कुलदीप यादव के नाम हो गए हैं। उनके आस पास भी कोई नजर नहीं आता है. कुलदीप ने 7 मैच में 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 6.27 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी की है. वहीं दूसरे नंबर पर फिलहाल शाहीन अफरीदी हैं, जिन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर यूएई के जुनैद सिद्दीकी 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान 6 मैच में 9 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.

एशिया कप 2025 के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट

इसके अलावा कुलदीप यादव एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा इरफान पठान के नाम था। उन्होंने 14 विकेट लिए थे. लेकिन कुलदीप 17 विकेट के साथ इस मामले में आगे निकल गए हैं. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस को पछाड़ दिया है.

17 – कुलदीप यादव (2025)*

17 – अजंता मेंडिस (2007)

14 – इरफ़ान पठान (2004)

12 – सचिन तेंदुलकर (2004)

First published on: Sep 28, 2025 11:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.