---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से पहले KKR ने फैंस को दी बड़ी सौगात, BCCI की इस पहल ने भी जीत लिया दिल

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग के शुरू होने से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन KKR ने फैंस को बड़ी सौगात दी है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 3, 2025 14:23
Kolkata knight riders

IPL 2025: पाकिस्तान और दुबई में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी अब खत्म होने की कगार पर है, जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस लीग के शुरू होने से डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी शेयर कर दी है। टीम ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो जारी कर फैंस को नई जर्सी की झलक दिखाई है।

जर्सी लॉन्चिंग प्रोग्राम में नजर आए कई खिलाड़ी

जर्सी में तीन बैज भी दिख रहे हैं, जो टीम के तीन खिताब को दर्शाते हैं। जर्सी लॉन्चिंग प्रोग्राम में टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसोदिया दिखाई दिए।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में बारिश आई तो कैसे निकलेगा रिजल्ट, किस टीम को मिलेगा फायदा?

ऐसा करने वाली KKR बनेगी पहली टीम

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस साल से एक नया प्रयोग किया है, जिसके तहत अब हर सीजन में मौजूदा चैंपियन टीम की जर्सी की बाजू पर आईपीएल का गोल्डन बैज लगा होगा। इस तरह से केकेआर की टीम इस बैज को पहनकर मैदान पर उतरने वाली पहली टीम बनेगी। इस बैज को लेकर फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

केकेआर ने अब तक नहीं की कप्तान की घोषणा

इस बीच केकेआर ने अभी तक आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछले साल टीम श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दस साल बाद खिताब जीतने में सफल रही थी, लेकिन टीम द्वारा पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन नहीं किया गया था।

केकेआर ने इस सीजन में वेंकटेश अय्यर को अपने साथ बनाए रखने के लिए जमकर पैसे बहाए हैं। ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे हैं कि टीम कप्तान के तौर पर उन्हीं के साथ आगे बढ़ेगी। कप्तानी के दावेदारों में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह का नाम भा सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने के बाद जोस बटलर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 03, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें