---विज्ञापन---

खेल

DC vs SRH: दिल्ली के लिए डेब्यू करते ही KL Rahul के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, बन गए सबसे ‘बदनसीब’ खिलाड़ी

KL Rahul: 30 मार्च को केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया। प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही राहुल का नाम अनचाहा रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 30, 2025 16:47

KL Rahul: आईपीएल 2025 में 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने अपने दल में एक बजलाव किया। फ्रेंचाइजी ने समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को मौका दिया। राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना डेब्यू किया। लेकिन दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही राहुल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

राहुल के नाम दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड

दरअसल, केएल राहुल मौजूदा उन चार टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह आरसीबी, पंजाब किंग्स, एलएसजी और दिल्ली के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इन 4 टीमों ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। हालांकि साल 2014 और 15 में राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन तब राहुल इस टीम का हिस्सा नहीं थे।

---विज्ञापन---

राहुल के पास अच्छा खासा अनुभव

राहुल आईपीएल में पहली बार साल 2013 में आरसीबी की ओर से खेले। इसके बाद 2 साल उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला। फिर राहुल की साल 2016 में आरसीबी में वापसी हुई। इसके बाद राहुल साल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले। साल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का रुख किया। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2024 तक खेला। अब राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

करियर पर एक नजर

केएल राहुल ने अब तक खेले गए 58 टेस्ट मैच में भारत के लिए 33.57 की औसत के साथ 3257 रन बनाए हैं। वहीं 85 वनडे मैच में राहुल के पास 49.08 की औसत के साथ 3043 रन बनाने का अनुभव है। वहीं 72 टी-20 मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 2265 रन निकले हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल में अब तक 5 टीमों के लिए खेलने वाले केएल राहुल ने 133 मैचों में 45.46 की औसत के साथ 4683 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा 37 अर्धशतक दर्ज हैं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 30, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें