---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 में धमाल मचाने को तैयार राहुल, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के ‘गुरु’ के साथ की ट्रेनिंग

IPL 2025: केएल राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में वो इस बार शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 19, 2025 20:14

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और खिलाड़ियों ने इसकी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में केएल राहुल ने भी आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलने से पहले हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटे केएल राहुल

---विज्ञापन---

हैरानी की बात यह है कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सपोर्ट स्टाफ के साथ अभ्यास करते हुए नहीं देखा गया। इसके बजाय उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस के दौरान राहुल को आक्रामक शॉट्स खेलते हुए देखा गया, जिसमें ऑफ-साइड पर एक शानदार लॉफ्टेड शॉट भी शामिल था। अभिषेक नायर इससे पहले रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं।

 

---विज्ञापन---

केएल राहुल के लिए वापसी का मौका

आईपीएल 2023 के दौरान चोट के कारण बीच में ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाले केएल राहुल ने अब जोरदार वापसी की है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से संभावित मतभेद के चलते फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि इस बार राहुल अपनी पारंपरिक ओपनिंग भूमिका के बजाय मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। अब तक खेले गए 118 आईपीएल मैचों में उन्होंने 46.78 की शानदार औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 4,163 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस (उप-कप्तान), डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव।

First published on: Mar 19, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें