KL Rahul Poor Performance: बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में भी केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में जीरो पर आउट होने वाले राहुल दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके। भारतीय टीम को मुश्किल हालातों में राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक बार फिर टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गया। राहुल विलियम ओरूर्के की गेंद पर विकेटकीपर को आसान सा कैच देकर चलते बने। राहुल का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर फैन्स भारतीय बल्लेबाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
फिर फ्लॉप राहुल
ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे केएल राहुल से भारतीय फैन्स और टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें थीं। हर किसी की चाहत थी कि कोहली-सरफराज और पंत की तरह की अपने होम ग्राउंड पर राहुल भी बड़ी पारी खेलें। हालांकि, राहुल हर किसी के अरमानों पर पानी फेरकर पवेलियन की ओर चल पड़े। राहुल ने शुरुआत अच्छी की और अपनी पारी में दो चौके भी जमाए।
KL Rahul be like: ” pta nhi main har baar samne kaise aa jaata hu” #INDvNZL #INDvNZ pic.twitter.com/ph8YCmfUPJ
— Hania Aamir (@HaniaAamir___) October 19, 2024
---विज्ञापन---
Kl Rahul has the lowest score out of all batters 🥴🥴🥴🥴🥴 pic.twitter.com/mi4EqVB1gm
— SatyaSanatan 🇮🇳🇮🇳 🕉️🕉️ (@SatyaSanatannnn) October 19, 2024
KL Rahul 😭#sarfrazkhan #INDvsNZ #KLRahul pic.twitter.com/DtNFBFWtGn
— CRICKET LOVER (@GaneshK55461720) October 19, 2024
Gautam Gambhir with KL Rahul in the dressing room. #INDvNZL#KLRahul#RohithSharma
— ARPIT• (@ImArpit_18) October 19, 2024
दाएं हाथ के बल्लेबाज को देखकर लगा कि वह क्रीज पर सेट हो रहे हैं, लेकिन विलियम ओरूर्के की गेंद पर राहुल कीपर को आसान सा कैच देकर चलते बने। 16 गेंदों का सामना करने के बाद राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए। बल्ले से लगातार फ्लॉप होने के चलते सोशल मीडिया पर फैन्स राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गुस्साए फैन्स राहुल को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं।
पहली पारी में नहीं खुला था खाता
केएल राहुल का बल्ला बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भी खामोश रहा था। राहुल छह गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। राहुल का प्रदर्शन साल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है। 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में राहुल इस साल सिर्फ 234 रन ही बना सके हैं। 2024 में राहुल के बल्ले से अब तक एक भी शतक नहीं निकला है। दाएं हाथ के बैटर ने दो फिफ्टी जमाई है। पिछले साल भी राहुल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 3 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 143 रन बनाए थे।